![IPO News by India IPO](assets/images/news/newsimg/theranautilus-secures_img.jpg)
लक्जरी होटल चेन लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए जल्द ही सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस पब्लिक इश्यू से लगभग 5,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है, जो देश के होटल सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। लीला पैलेसेज की स्थापना 1986 में सीपी कृष्णन नायर द्वारा की गई थी और वर्तमान में इसका स्वामित्व ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के पास है।
IPO के तहत कंपनी 3,000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी, जिसे ग्रोथ कैपिटल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही 2,000 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल भी होगा, जिसमें प्रमोटर ब्रुकफील्ड अपनी हिस्सेदारी कम करेगी।
लीला पैलेसेज के IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल सहित 11 इनवेस्टमेंट बैंक बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
2019 में, ब्रुकफील्ड ने लीला पैलेसेज की 4 संपत्तियों को 3,950 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन IPO में लीला मुंबई शामिल नहीं होगी क्योंकि यह पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड है। ब्रुकफील्ड के रियल एस्टेट ग्रुप के एशिया पैसिफिक और मिडिल ईस्ट के प्रमुख अंकुर गुप्ता ने मई 2023 में कहा था कि लीला पैलेसेज ने भारत में लगभग 20 नई संपत्तियों का प्लान बनाया है, जहां यह अब 15 होटलों तक बढ़ चुकी है।